रविवार, 24 मई 2020

Ledger creation in tally and under groups in tally in hindi लेजर बनाना और उनके ग्रुप्स को समझना इन टैली इन हिंदी

Ledger creation in tally and under groups in tally in hindi लेजर बनाना और उनके ग्रुप्स इन टैली इन हिंदी 

Stock (रहतिया )
Creditors (लेनदार )
Debtors (देनदार )
Assets (सम्पत्ति  )
Fixed Assets (स्थायी सम्पत्ति)
Current Assets (अस्थाई सम्पत्ति )
Liabilities (दायित्व, कर्जे)
     Fixed Liabilities (स्थायी दायित्व )
     Current Liabilities (अस्थाई दायित्व )
Income (आय )
     Direct Income (प्रत्यछ आय)
     Indirect Income (अप्रत्यछ आय)
Expenses (खर्चे , व्यय )
     Direct Expenses ( प्रत्यछ व्यय )
     Indirect Expensesअप्रत्यछ व्यय )
Revenue (राजस्व)
 

Stock
हमारे पास वर्तमान में जो भी माल रखा होता है या हम जिस माल बिज़नेस करते है हमारो स्टाॅक कहलाता है। साल के अंत में जो माल बच जाता है वह हमारा उसे उस साल का क्लोसिंग स्टाॅक कहा जाता हैऔर साल के पहले दिन वही माॅल प्रारंभिक स्टाॅक (Opening Stock) कहलाता है।


Creditor
वह व्यक्ति या संस्था जो किसी दूसरे व्यक्ति या संस्था को उधार माॅल या सेवाएं बेचती या प्रदान करती है चाहे वह रूपया या माल हो लेनदार (Creditors) कहलाता है।उदाहरण अशोक ने विनय को 15000/रू का माल बेचा, तो विनय के लिए अशोक (Creditor) कहलायेगा।

Debtors
वह व्यक्ति या सस्था जो किसी दूसरे व्यक्ति या सस्था से उधार मे माल या सेवाएं, बेचता या प्रदान करता है देनदार ( Debtors) कहलाता है।
उदाहरण अशोक ने विनय को 15000 का माल बेचा तो विनय डेबटर कहलायेगा क्योकि विनय ने माल खरीदा।  

Assets
सम्पति मे जमीन, मकान, दुकान, फर्नीचर, कम्प्यूटर, पैसे, आदि आता है।
Fixed Assets
फिक्स असेस्टस येसी प्रापर्टी या समान होता है जिसे आप अपने बिजनेस मे युस करते है और जिससे हमे इनकम प्राप्त होता है। अब ये हमे लम्बे समय के लिए इनकम दे रहा है तो इसे हम लाॅग टर्म असेस्टस (Long Term Assets) भी कहते है।
Current Assets
करेंट असेस्टस कैश होता है और बिजनेस के जो स्टाॅक इनवेंट्री जिससे हमे एक साल के अन्दर कैश प्राप्त होता है करेंट असेस्टस  कहलाता है। 

Liabilities
स्वामी के धन के अतिक्ति बिज़नेस का वित्तीय दायित्व (Liabilities) अथवा कर्जे कहलाता है। वह कैश(धन) जिसे व्यावसायिक रूप से दूसरे को देना होता है। दायित्व कहलाता है।
डदाहरण - देय बिल, लेनदार, ऋण इत्यादि।
Fixed Liabilities
वह कर्ज(दायित्व) जिसे एक साल के बाद भी चुकाया जाता है। Fixed Liabilities कहलाता है
Current Liabilities
 वह कर्ज(दायित्व) जिसे एक साल के अन्दर चुकाना होता है उसे करेन्ट लाइब्लिटी कहते है।

 
Income
बिज़नेस अथवा अन्य गतिविधियों से किसी सस्था, संगठन, या किसी एक व्यक्ति के लिए आने वाली धन राशी को इनकम कहा जाता है।
Direct Income
वह आय जो मुख्य रूप से व्यापार से आता हो उसे हम डायरेक्ट इनकम कहते है। उदाहरण जैसे कोई कपड़ो की दुकान है तो उसकी इनकम कपड़े बेचकर आता है ता वो इनकम उसकी डायरेक्ट इनकम हो गई।
Indirect Income
वह आय जो व्यापार से न होकर बल्कि कही और से कैश आये उसे (Indirect Income) कहते है। उदाहरण आपके पास कपड़े की दुकान है और आपके पास कुछ जगह ज्यादा है तो आपने उस आधी जगह को किराये से दे दी तो अब इसे आने वाली इनकम (Indirect Income) हो जायेगी।


Expenses (आय )
व्यय का अर्थ है खर्चे से है जो कि एक दिन मे सप्ताह मे और महीने तथा वर्ष मे होते रहते है जिसमे प्रयोग की गई वस्तुओं एवं सेवाओं मे जो लागत आती है उसे व्यय कहते है। उदाहरण - किराया, वेतन, टेलीफोन, बिजली बिल, या अन्य खर्चे इत्यादि।
Direct Expenses
किसी माल के उत्पादन से लेकर उसे विक्रय योग्य की स्थिति में लाने तक जो भी खर्च होते है उसे डायरेक्ट एक्सपेंस कहते है। उदाहरण- कच्चा माल की लागत, उसको बनाने का काॅस्ट, मजदूरी, सामान लाने का किराया आदि।
Indirect Expenses
कार्यलय से सम्बधित सभी खर्चे जो की जनरल खर्चे होते है सभी Indirect Expenses मे आता है। उदाहरण- ऑफिस का किराया, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, चाय का बिल इत्यादि।

Revenue (राजस्व  

व्यवसाय में कस्टमर्स को अपने उत्पादों की बिक्री अथवा सेवाओं से उपलब्ध कराए जाने से जो अर्जित की गई राशियाॅं होती है इन्हें सेल्स रेवेन्यू कहा जाता है।
नेट प्राॅफिट =  रेवेन्यू - एक्सपेंस


Ledger creation in tally
Ledger Creation in tally




Ledger creation in tally
Ledger creation in tally



Ledger creation under groups ये लेजर के प्री क्रिएटेड ग्रुप्स के लिस्ट है  ऊपर समझा  दिया है। 
 
Bank account
      (Current Assets)
Bank OCC A/C
Bank OD A/C
       (Loans (Liabilities)
Capital Account
Cash in Hand
       (Current Assets)
Current assets
Current liabilities
Deposit (assets)
        ( Current Assets)
Direct Expenses
Direct Incomes
Duty and taxes
       (Current Liabilities)
Expenses (direct)
Expenses (indirect)
Fixed assets
Income (direct)
Income (indirect)
Indirect Expenses
Indirect Incomes
Investment
Loan & Advance (Assets)
       (Current Assets)
Loan (liabilities)
Misc. Expenses (Assets)
Provisions
        (Current Liabilities)
Purchase Account
Reverse and Surplus
        (Capital Account)
Retained Earnings
Sales Accounts
Secured loan
        (Loan(liabilities)
Stock in Hand
        (Current Assets)
Sundry Debtor
        (current Assets)
Sundry Creditor
        (Current Liabilities)
Suspense A/C
Unsecured Loan
        (Loans Liabilities)


 


कोई टिप्पणी नहीं: