About Us
हैलो दोस्तो मेरा नाम डेमन कुमार है मैने यह टैली कोर्स आप सभी के लिए तैयार किया है। ताकी आप भी टैली सीख सके। मैने यह ब्लाॅग उन सभी दोस्तो के लिए शुरू किया है जो टैली सीखना चाहते है पर किसी कारण वह क्लास अटैंड नही कर सकते तो यह ब्लाॅग उन लोगो के लिए हेल्पफुल होने वाली है वैसे तो टैली आप जब तक यूस नही करेंगे अच्छे से नही सीख पायेगे। आपको टैली सीखना है तो थोड़ा टाइम निकाल कर बार बार प्रेक्टिस करना ही पड़ेगा तभी टैली आप अच्छे से यूस कर पायेगे और टैली को आप भली भाती समझ भी पायेगे। मैने आपको बहुत ही सरल भाषा मे टैली की बेसीक जानकारी आप तक पहुचाने की कोशिष कि है। जिससे आप टैली को समझ कर अच्छे से प्रेक्टिस शुरू कर सकते है।
धन्यावाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें