Payment Voucher in tally in hindi पेमेंट वाउचर इन टैली हिंदी में
पेमेंट "भुगतान" वाउचर Payment Voucher का उपयोग टैली Tally में कंपनी द्वारा किए गए सभी भुगतानों को नकद या बैंक के माध्यम से करने के लिए किया जाता है। पेमेंट वाउचर में उन सभी पेमेंट की जानकारी को एंट्री किया जाता है जिसको पेमेंट किया गया हो चाहे वह किसी भी संस्था या सर्विस से जुडी हो। Payment Voucher F5 Press प्रेस
Go to Gateway of tally > Accounting Vouchers
To Make Entry of Payment Voucher Single Entry Mode In Tally टैली में सिंगल एंट्री मोड में पेमेंट वाउचर एंट्री बनाना
In Tally The Payment voucher can be passed using Single Entry mode or Double Entry mode. To toggle between Single Entry mode and Double Entry mode, we need to change the setting "Use Single Entry mode for Pymt/Rcpt/Contra" to Yes in F12 Press
टैली (Tally) के पेमेंट वाउचर Payment voucher में हम दोनों तरह से एंट्री पास कर सकते है सिंगल एंट्री मोड से भी और डबल एंट्री मोड से भी, सिंगल एंट्री मोड और डबल एंट्री मोड में बदलने के लिए बस हमें सेटिंग बदलने की आवश्यकता है। Press F12 "Use Single Entry mode for Pymt/Rcpt/Contra" to Yes
Example:- Account- Cash/Bank A/c
Particulars - Expense/Party A/c
Payment voucher |
Edit mode एडिट मोड में हम पहले किये गए एंट्री में बदलाव कर सकते है टैली Tally में एडिट (Edit) अल्टरेशन (Altration) मोड Mode को कहते है।
Payment voucher edit mode |
To Make Entry of Payment Voucher Double Entry Mode In Tally टैली में डबल एंट्री मोड में पेमेंट वाउचर एंट्री बनाना
In Tally The Payment voucher can be passed using Single Entry mode or Double Entry mode. To toggle between Single Entry mode and Double Entry mode, we need to change the setting "Use Single Entry mode for Pymt/Rcpt/Contra" to No in F12 Press
टैली (Tally) पेमेंट वाउचर Payment voucher में हम दोनों तरह से एंट्री पास कर सकते है सिंगल एंट्री मोड से भी और डबल एंट्री मोड से भी, सिंगल एंट्री मोड और डबल एंट्री मोड में बदलने के लिए बस हमें सेटिंग बदलने की आवश्यकता है। Press F12 "Use Single Entry mode for Pymt/Rcpt/Contra" to "No"
Example:- Dr. Expense/Party A/c
Cr. Cash/Bank A/c
Payment voucher |
Edit mode एडिट मोड में हम पहले किये गए एंट्री में बदलाव कर सकते है टैली Tally में एडिट (Edit) अल्टरेशन (Altration) मोड Mode को कहते है।
payment voucher edit mode |
Warning on Negative Cash Balance नकारात्मक नकद शेष पर चेतावनी
Tally erp9 एक चेतावनी प्रदर्शित करता है यदि नकारात्मक नकद शेष पर चेतावनी देने पर नकद शेष शून्य हो जाता है, तो हाँ पर सेट किया जाता है। Yes F12: Payment Configuration.
Example: A cash ledger account has no balance. A payment of Rs-4500 for Telephone expenses
नकद खाता बही खाते में कोई राशी शेष नहीं है। और टेलीफोन खर्च के लिए 4500 रुपये का भुगतान किया तो टैली के डिस्प्ले में वार्निंग नेगेटिव कॅश शो करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें