Credit note in hindi in tally क्रेडिट नोट इन हिंदी इन टैली
tally टैली Credit note में जब सामान कम के जगह ज्यादा भेज दिया जाता है तो सेलर के द्वारा क्रेडिट नोट(Credit note) इशू किया जाता है बायर को। सेल के समय जब गलती से या फिर कभी गलती से ख़राब सामान चला जाता है तो उसी को इन्फॉर्म करने के लिए सेलर जिसको अपना सामान बेचा होता है उसको (Credit note, voucher) क्रेडिट नोट वाउचर इशू करते है।
इस अध्याय में हम देखेंगे क्रेडिट नोट का उपयोग करना और उसका उदाहरण Creating credit note for sale return.
इसमें भी वही कंपनी का यूज़ करेंगे एंट्री के लिए Alina book shop लेकिन नोट बुक किसी और बुक डिपो को बेचेंगे इसके लिए एक नई लेजर बनाएंगे abcd book stall के नाम से। पहले f11 features सेटिंग करेंगे और जो use debit/credit note ? Yes करेंगे। use invoice mode for credit notes ? yes , use invoice mode for debit notes ? yes इन तीनो को फीचर्स में जा के यस करेंगे फिर एंट्री स्टार्ट करेंगे।
लेजर बनाना Creating ledger
इसमें लेजर बनाएंगे सेल अकाउंट , सेल्स रिटर्न अकाउंट और एक ABCD book Stall के नाम से लेजर बनेगा या जिसको क्रेडिट नोट भेजना है उसके नाम से लेजर बना लेंगे। लेजर कैसे बनाते है पता होगा नहीं पता बता देता हूँ
Go to Gateway of tally > account info > ledger > create
Name Under Inventory value are affected
Sales A/c Sales account yes
Sales return A/c Sales account yes
ABCD Book Stall Sundry Debtors _
कुछ सैंपल देखे ट्रांसक्शन के Recording transaction of sample
सबसे पहले जो सेल किये है उसे देखेंगे फिर सेल रिटर्न की एंट्री देखेंगे। सेल की एंट्री पहले इस करते है जब किसी को सामान बेचा हो। जिस पार्टी को सामान सेल किया है उसी पार्टी को केडिट नोट इशू कर सकते है।
मानलो ABCD Book Stall पार्टी को हमने 6 पीस Simple note book बेचा 70rs में।
सेल की एंट्री ऐसे बनेगी
Sales Entry |
अब हम क्रेडिट नोट इशू करेंगे क्योकि एक नोट बुक ज्यादा चली गई है ABCD Book Stall को उसकी एंट्री देखे
Sales return entry |
अब चेक कर लेते है की हमारी एंट्री सही है की नहीं इसके लिए हमे
Gateway of tally > Display > Account Books > Ledger Select ABCD Book Stall को सेलेक्ट करना है और एंटर प्रेस करे।
Ledger View |
अब हम फाइनल चेक करते है की हमारे पास करेंट में कितना स्टॉक बचा हुआ है डेबिट नोट और क्रेडिट नोट इशू करने के बाद उसके लिए go to Gateway of Tally > Stock summary
Stock Summary |
Debit note and Credit note voucher दोनों को प्रिंट किया जा सकता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें