रविवार, 14 जून 2020

Contra voucher in tally in hindi कॉण्ट्रा वाउचर इन हिंदी इन टैली

Contra voucher in tally in hindi कॉण्ट्रा वाउचर इन टैली इन हिंदी 

Contra Voucher in Tally Erp9 (F4 >  Press) :- बैंक(Bank) से नकद (Cash) या निकासी के लेनदेन को रिकॉर्ड करने के लिए या बैंक से संबंधित विभिन्न शुल्कों का लेखा-जोखा करने के लिए विशेष रूप से टैली में कॉण्ट्रा वाउचर Contra Voucher का प्रयोग किया जाता है। 
 
लेखांकन (Accounting) सिद्धांतों के अनुसार Tally erp9 में , एक कॉन्ट्रा प्रविष्टि(Entry) का एक लेन-देन है जिसमें एक नकदी के A/C से दूसरे के बीच नकद या एक A/C से दूसरे बैंक  A/C के लिए नकद हस्तांतरण (Transfer) शामिल है। 

Contra voucher में लेन-देन इनमे ही रिकॉर्ड की जाती है। 
       नकद खाता से नकद खाता       Cash account to Cash account
       बैंक खाते से  नकद खाता         Cash account to Bank account
       कैश खाते से  बैंक खाता           Bank account to Cash account 
       बैंक खाता से बैंक खाता            Bank account to Bank account


Voucher में हम दो तरह से एंट्री पास कर सकते है।  1 Single Entry mode, 2 Double Entry Mode   

Creating Contra Voucher Entry in Single Entry Mode In Tally टैली में सिंगल एंट्री मोड में कॉन्ट्रा वाउचर एंट्री बनाना

 
In Tally The contra voucher can be passed using Single Entry mode or Double Entry mode. To toggle between Single Entry mode and Double Entry mode, we need to change the setting "Use Single Entry mode for Pymt/Rcpt/Contra" to Yes in F12 Press 

टैली (Tally) के कॉण्ट्रा वाउचर contra voucher में हम दोनों तरह से एंट्री पास कर सकते है सिंगल एंट्री मोड से भी और डबल एंट्री मोड से भी,  सिंगल एंट्री मोड और डबल एंट्री मोड में बदलने के लिए बस हमें सेटिंग बदलने की आवश्यकता है। Press F12  "Use Single Entry mode for Pymt/Rcpt/Contra" to Yes 
      
Example:-  Transfer funds from cash account to bank account
Account - Bank Account ( बैंक अकाउंट debit होगा )
Particulars- Cash Account ( कॅश अकाउंट Credit होगा )


Contra voucher
Contra Voucher

Contra voucher अपने कीबोर्ड से PageUp key प्रेस करने पर आप जिस वाउचर में एंट्री पहले कर चुके होंगे वही एंट्री को फिर से देख सकते है साथ ही उस एंट्री में बदलाव भी कर सकते है।  


Contra Voucher Edit mode
Contra Voucher Edit mode



Creating Contra Voucher Entry in Double Entry Mode In Tally टैली में डबल एंट्री मोड में कॉन्ट्रा वाउचर एंट्री बनाना 


In Tally The Contra voucher can be passed using Single Entry mode or Double Entry mode. To toggle between Single Entry mode and Double Entry mode, we need to change the setting "Use Single Entry mode for Pymt/Rcpt/Contra" to No in F12 Press 

टैली (Tally)कॉण्ट्रा वाउचर Contra voucher में हम दोनों तरह से एंट्री पास कर सकते है सिंगल एंट्री मोड से भी और डबल एंट्री मोड से भी,  सिंगल एंट्री मोड और डबल एंट्री मोड में बदलने के लिए बस हमें सेटिंग बदलने की आवश्यकता है। Press F12  "Use Single Entry mode for Pymt/Rcpt/Contra" to "No"  

Example:-  Transfer funds from cash account to bank account
 Debit the - Bank Account (कॅश अकाउंट डेबिट होगा )
 Credit the - Cash Account (  बैंक अकाउंट क्रेडिट होगा )


Contra Voucher
Contra Voucher

अपने कीबोर्ड से PageUp key प्रेस करने पर आप जिस वाउचर में एंट्री पहले कर चुके होंगे वही एंट्री को फिर से देख सकते है साथ ही उस एंट्री में बदलाव भी कर सकते है।


Contra Voucher Edit Mode
Contra Voucher Edit Mode












कोई टिप्पणी नहीं: