शनिवार, 21 मई 2022

how to take tally backup data in hindi Tally Erp9 और टैली प्राइम में कंपनी का बैकअप

How to Take Backup Data in tally and Tally Erp9 and tally prime in Hindi 

Tally Erp9 और टैली प्राइम में कंपनी का बैकअप और रिस्टोर कैसे करें

आप टैली में किसी भी प्रकार के डेटा को खोने से बचाव के लिए अपने कंपनी डेटा का नियमित बैकअप लेते रहना चाहिए।  इस तरह से आप किसी भी प्रकार से होने वाली घटना के लिए तैयार हो सकते हैं, जैसे कि वायरस का हमला, हार्ड ड्राइव का क्रैश, ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद डाटा क्रेश होना, या अन्य किसी भी तरह से डाटा खोना आदि। टैली ईआरपी 9, टैलीप्राइम का उपयोग करते हुए आपको डाटा का बैकअप लेने की आवश्यता भी होती है। और हम अपने डाटा का  आसानी से अपनी कंपनी के डेटा का बैकअप ले सकते हैं और जब भी आवश्यकता हो इसे रिस्टोर कर सकते हैं।

और डाटा का बैकअप आप अपने डेटा को दूसरे कंप्यूटर पर ले जाने के लिए, या दूसरे कंप्यूटर का यूज़ करने के लिए भी ले सकते है। और डाटा का बैकअप लिए भी लेते है ताकि उसका ऑडिट भी करा सके, अपने कंसलटेंट अकाउंटेंट या ऑडिटर  से। आप अपने डेटा का बैकअप ऐसे स्थान पर रखें ताकि आप आसानी से एक्सेस कर सके।डाटा का बैकअप आप दो तरह से ले सकते है। एक तो आप डायरेक्ट टैली से बैकअप ले सकते है और दूसरा टैली के लोकेशन से भी डाटा का बैकअप ले सकते है, जब आप कंपनी क्रिएट करते है उस समय आप लोकेशन भी सेट करते है, और जो लोकेशन सेट करते है।  वँहा पे उसका बैकअप फोल्डर बन जाता है।  उस फोल्डर को कॉपी कर दूसरे जगह पे पेस्ट कर सकते है। डिफ़ॉल्ट रूप से डेटा फ़ाइलों का स्थान C:\Users\Public\Tally पर सेट होता है। 

 टैली ईआरपी 9  से बैकअप कैसे ले, how to take backup in tally erp9

Open your tally go to Gateway of Tally > Press alt+F3 : Cmp Info > goto  Backup Enter

Or

Open your tally go to Gateway of Tally > Press F3 : Cmp info> goto Backup Enter






tally erp9 backup
tally erp9 backup






tally data backup
tally data backup





जैसे ही बैकअप पे एंटर प्रेस करेंगे आपके सामने ऐसा विंडो ओपन होगा टैली में 



salect company to backup
salect company to backup


Source सोर्स मतलब वह फ़ोल्डर पाथ  जहां आपकी कंपनी का डेटा पहले बनती या पहले से भी बना होता है। वहीं फोल्डर पाथ यहाँ पे दिखाई देता है 

Destination डेस्टिनेशन का मतलब है। जंहा पे आप नया डाटा का पाथ सलेक्ट करना चाहते है  आप बैकअप को अपने कंप्यूटर पे ही या अलग से कोई पेण्ड्रीवे (Pen drive)  स्टोरेज डिवाइस पर या नेटवर्क पर  स्टोर कर सकते हैं।

उसके बाद राइट साइट से कंपनी सेलेक्ट कर लेना है जिस भी कंपनी का आपको बैकअप लेना है उसके बाद एन्ड ऑफ़ लिस्ट कर के सेव कर लेना है फिर आपकी बैकअप फाइल बन जाएगी 


टैली प्राइम से बैकअप कैसे ले, how to take backup in tally prime

Open your tally go to Gateway of Tally > Press alt+y : > data path > select data path उसके बाद फिर से alt+y press करे और बैकअप ले 


tally prime data backup 1
tally prime data backup 1






tally prime data backup 2
tally prime data backup 2





tally prime data backup pic
tally prime data backup pic




tally prime data backup 4
tally prime data backup 4





tally prime data backup


ये लास्ट स्टेप है बैकअप पे एंटर प्रेस करने के बाद आपका बैकअप सेव हो जायेगा 

कोई टिप्पणी नहीं: