सोमवार, 2 मई 2022

gst entry tally in hindi जीएसटी इन टैली ईआरपी 9 और टैली प्राइम हिंदी में

Gst entry tally me kaise kare जीएसटी  इन टैली ईआरपी 9 और टैली प्राइम हिंदी में 

टैली में जीएसटी का ज्ञान होना हमारे लिए बहुत जरूरी है, इसलिए अब हम टैली में जीएसटी के बारे में जानते हैं, जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स को जुलाई 2017 से टैली में जोड़ा गया है जीएसटी आपको टैली का नवीनतम संस्करण टैली ईआरपी 9 देखने को मिलेगा। आप विभिन्न जीएसटी दरों को आकर्षित करने वाली वस्तुओं की श्रेणियों के लिए कर दरों और अन्य विवरणों को रिकॉर्ड करने के लिए टैली erp9 और टैलीप्राइम में जीएसटी वर्गीकरण बना सकते हैं।आप जीएसटी  का उपयोग tally erp9 में कर रहे हैं। तो आपको टैली में SGT, SGST और IGST जैसे GST Ledger का लेज़र ठीक से बनाना होगा। अन्यथा, आप बिक्री और खरीद में प्रवेश करते समय ऑटो जीएसटी की सुविधा प्राप्त नहीं कर पाएंगे।अब हम जल्दी से देखते हैं। की Tally में GST कैसे बनाये।

जैसे हम सभी जानते है। की GST में तीन तरह के Tax लगते है। CGST, SGST, IGST
CGST:- Central goods and service tax
SGST:- State goods and service tax
IGST:- Integrated goods and service tax

SGST – State Goods and Service Tax
स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स यह जीएसटी टैक्स स्टेट गवर्नमेंट को जाता है जैसे यदि कोई सामान  खरीदें उसमें जीएसटी लगाया जा रहा है तो उसमें 18  परसेंट एसजीएसटी के रूप में लगाया जाता है एसजीएसटी केवल स्टेट के अंदर ही खरीदी और बिक्री करने के लिए लगाया जाता है अर्थात स्टेट के अंदर कोई व्यक्ति माल खरीदना है और माल बेचता है तो उसे एसजीएसटी देना पड़ता है

CGST – Central Goods and Service Tax
सीजीएसटी 1 स्टेट के अंदर खरीदी और बिक्री करने पर लगाया जाता है  उसके ऊपर 18 पर्सेंट जीएसटी दिया तो बिल में 9 परसेंट एसजीएसटी और 9 परसेंट सीजीएसटी के नाम से एंट्री के जाता है इस प्रकार कुल 18% जीएसटी लगाया गया

IGST – Integrated Goods and Service Tax
IGST इंटीग्रेटेड जीएसटी को जब हम एक किस स्टेट से दूसरे स्टेट में लेनदेन करते हैं तब आईजीएसटी लगाया जाता है जैसे मैं एक माल को हरयाणा  से लेकर आया और उसे छत्तीसगढ़ में बेचा तो इस प्रकार दो राज्यों के बीच में लेन-देन हो रहा है तो इस प्रकार के लेन दिनों में आईजीएसटी लगाया जाता है।  

सिंपल भाषा में कहा जाये। जैसे एक ही स्टेट में कोई सामान की खरीदी या बिक्री किया जाये तो हमे, CGST और SGST लगाते है। 

वही अगर हम एक स्टेट से दूसरे स्टेट  सामान की खरीदी या बिक्री करते है तो उस टाइम हमे IGST लगाना होता है। 


GST को  कैसे टैली में कैलकुलेट करना है उसका कन्फूशन हमेसा होता है।  चाहे आप टैली erp9 यूज़ करो या टैली प्राइम 

दोस्तों आज  मैं आप लोगो को  टैली erp 9 और टैली प्राइम में GST कहाँ और कैसे लगा सकते है ये बताने वाला हूँ। और साथ ही आप ये जान पाएंगे की  GST कैसे कैलकुलेट हो रहा है।  और कहाँ पर से कैलकुलेट हो रहा है। इसके लिए  मैं आप लोगो को बता दूँ की इस ब्लॉग के माध्यम से आप GST सही तरीके से लगाना सीख जायेंगे। 

GST  को आप 6 जगहों पर लगा सकते है और हम देखेंगे की gst कैसे calculate होता है।  how to calculate gst in tally
1 company 
2 stock group
3 stock item
4 ledger group
5 ledger 
6 transaction

ऊपर दिए गए 6 जगह पर आप GST का पर्सेंटेज लगा सकते है।  पर आप क्या करते है की GST  का लेजर बनाते है।  और उसी पर,5%. 12%, 18%, aur 28% या जो भी आपके सामान का पर्सेंटेज होता है उसका लेजर बना लेते है।  हम gst in टैली erp 9 और tally prime दोनो में समझेंगे। सबसे पहले हम अपने टैली में gst को कैसे इनेबल करना है।  ये देख लेते है 

tally erp 9  आप जिस  भी कंपनी में गस्त GST इनेबल करना चाहते है उस कंपनी को पहले ओपन कर ले फिर F11 अपने केबोड से प्रेस करे।  फिर आपको निचे दिया गया स्क्रीन शो होगा 



GST enable in tally erp9
GST enable in tally erp9





GST in tally erp9.
GST in tally erp9.







gst in tally in hindi
gst in tally in hindi








ऊपर जो स्क्रीन शो  रहा है वह पे अपना GST सेट कर लेना है और सेव कर लेना है।  और tally prime यूज़ कर रहे है तो उसके लिए भी आपको f11 प्रेस करना है , 

gateway of tally-f11>Enable goods and services tax. Yes करे फिर पूरी जानकारी भर दे और फिर सेव कर दे. 


Gst in tally prime
gst in tally prime








Gst in tally prime setting
gst in tally prime setting 





कोई टिप्पणी नहीं: